नीरजा (महादेवी वर्मा)

नीरजा / महादेवी वर्मा

  • प्रिय इन नयनों का अश्रु-नीर!
  • धीरे धीरे उतर क्षितिज से 
  • पुलक पुलक उर, सिहर सिहर तन 
  • तुम्हें बाँध पाती सपने में! 
  • आज क्यों तेरी वीणा मौन?
  • श्रृंगार कर ले री सजनि! 
  • कौन तुम मेरे हृदय में?
  • ओ पागल संसार! 
  • विरह का जलजात जीवन 
  • बीन भी हूँ मैं तुम्हारी रागिनी भी हूँ!
  • रुपसि तेरा घन-केश पाश!
  • तुम मुझमें प्रिय, फिर परिचय क्या! 
  • बताता जा रे अभिमानी! 
  • मधुर-मधुर मेरे दीपक जल! 
  • पथ देख बिता दी रैन 
  • मैं बनी मधुमास आली! 
  • तेरी सुधि बिन क्षण क्षण सूना 
  • दीपक में पतंग जलता क्यों?
  • उर तिमिरमय घर तिमिरमय 
  • मुखर पिक हौले बोल 
  • मेरे हँसते अधर नहीं जग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.